गुरुवार, 3 सितंबर 2009

आईये आज मैं आप लोगों को बताता हूँ की बाबू शब्द की उत्पत्ति कैसे हुयी?



आज कोई कविता नहीं थी लिखने के लिए...... लेकिन कुछ लिखने का बहुत मन कर रहा था, तो सोचा की क्यूँ आज कुछ अलग लिखा जाए, बहुत हो गई यह कविता - शविता...... लेकिन कोई भी चीज़ ध्यान में नहीं रहीं थीतभी सोचा की क्यूँ आज अपने पाठकों कुछ अलग ज्ञान दिया जाए..... तो बस एक लेख ध्यान में गया....


----------------------------------------------------------------------


हम लोगों ने अपने आस-पास बाबू नाम का शब्द ज़रूर सुना है...... हम प्यार से लोगों को बाबू कहते हैं, अपने बच्चों के नाम भी बाबू रखते हैं, सरकारी अधिकारीयों और क्लर्कों को भी बाबू कहते हैं ...... किसी से अगर काम भी निकलवाना है तो उससे भी बाबू-भइया कहकर बात करते हैं या कह लें की चापलूसी करते हैं....... और हम भारतीय तो बहुत खुश होते हैं....... अगर कोई हमें प्यार से बाबू कहे...... मतलब यह है की ...... बाबू को हम बहुत ही सम्मानजनक रूप में देखतें हैं............


लेकिन! क्या हमने कभी यह सोचा है की इस बाबू शब्द की उत्पत्ति कैसे हुयी है? शायद नही! हमनें कभी इतनी गहराई में जाने की नहीं सोची कभी...... भाई..... शब्द तो आख़िर शब्द है..... कहीं कहीं से तो आया ही होगा..... जो कि हमारे ज़िन्दगी में इतना घुस चुका है.... आईये जानते हैं कि यह शब्द आख़िर आया कहाँ से? जबकि यह शब्द हमें किसी भी शब्दकोष में नहीं मिलेगा......... यकीं आए तो खोज लीजिये किसी भी शब्द कोष में...... अगर मिल जाए तो मेहेरबानी करके मुझे भी बता दीजियेगा..... चलिए ज़्यादा लम्बी भूमिका नहीं बांधूंगा..... आईये जानते हैं इस शब्द के बारे में....


बात दरअसल यह है कि अंग्रेज़ों ने हम पे जैसा की हम सबको मालूम है की दो सौ साल तक राज किया.... और हम हिन्दुस्तानियों को बहुत ही हेय निगाह से देखा और रखा.... तो जो हिन्दुस्तानी लोग उस वक्त अंग्रेज़ों के घरों और सरकारी दफ्तरों में नौकर थे..... उन लोगों को अँगरेज़ बबून (baboon) पुकारते थे..... जैसा कि हमने देखा , पढ़ा और सुना होगा कि बबून (baboon) एक प्रकार का बन्दर प्रजाति का जानवर है.... जो कि अफ्रीका में पाया जाता है......जिसका मूँह कुत्ते जैसा और धड़ बन्दर जैसा होता है..... तो भाई! ये अँगरेज़ लोग हम हिंदुस्तानिओं को बबून (baboon) कह कर पुकारते थे..... जो कि अपभ्रंश होकर बाबू हो गया..... क्यूंकि हम हिन्दुस्तानियों को अंग्रेज़ों कि अंग्रेज़ी समझ में नही आती थी.... जब आज भी नहीं आती है तो उस वक्त क्या आती होगी..... अगर STAR MOVIES, HBO और AXN पे SUBTITLES चलें तो आज भी किसी के समझ में नही आती है.... तो जब अँगरेज़ हम हिन्दुस्तानियों को बबून (baboon) बुलाते थे..... तो हम हिन्दुस्तानियों कि यह लगता यह लगता था..... कि यह लोग हमें प्यार से बाबू बुलाते हैं...... और ऐसा अँगरेज़ उस वक्त ज़्यादा करते थे जब उनके घर में कोई विलायत से मेहमान आता था..... यहाँ तक कि उस वक्त के I.C.S. Officers को भी अँगरेज़ बबून ही बुलाते थे..... अब चूँकि अंग्रेज़ों कि अंग्रेज़ी हिन्दुस्तानियों को समझ में नही आती थी...... तो उनको लगता था कि ये लोग हमें बाबू बुलाते हैं...... और हम हिन्दुस्तानी भी ऐसे थे.... कि अपने घर जा कर उस वक्त लोगों को बड़ी खुशी-खुशी बताते थे कि अँगरेज़ हमें प्यार से बाबू बुलाते हैं..... बेचारों को क्या मालूम था कि अँगरेज़ हमें गालियाँ दे रहें हैं..... बबून कह के..... हम थे ही सीधे .....और आज भी हैं....... आज भी कितने हिन्दुस्तानी बबून (baboon) बन्दर के बारे में जानते हैं?



और धीरे - धीरे यह शब्द हमारी आम ज़िन्दगी में प्रचलन में गया...... आज यह शब्द हमारी नस नस में बस चुका है.... हम आज भी अपने यहाँ के क्लर्कों और IAS को बाबू ही बुलाते हैं.... किसी कि जब चापलूसी करते हैं तो बाबू ही कहते हैं...... चलिए अच्छा भी है इन bureaucrats और सरकारी क्लर्कों ने वैसे भी आम हिन्दुस्तानियों का जीना दुर्भर कर रखा है..... इसलिए इनको बाबू कहा जाता है.... बाबूगिरी करते हैं ये लोग...... यानी कि कुत्तागिरी..... कितना सही नाम दिया है अंग्रेज़ों ने...... हमें गर्व है कि हम बाबू हैं.......




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

My page Visitors

A visitor from Singapore viewed 'लेखनी...' 9 days 2 hrs ago
A visitor from Singapore viewed 'लेखनी...' 9 days 18 hrs ago
A visitor from Santiago viewed 'लेखनी...' 12 days 8 hrs ago
A visitor from London viewed 'लेखनी...' 12 days 8 hrs ago
A visitor from Makiivka viewed 'लेखनी...' 12 days 8 hrs ago
A visitor from Dallas viewed 'लेखनी...' 16 days 19 hrs ago
A visitor from Dallas viewed 'लेखनी...' 16 days 19 hrs ago
A visitor from New york viewed 'लेखनी...' 21 days 17 hrs ago
A visitor from New york viewed 'लेखनी...' 21 days 17 hrs ago