मैं गुलाब था खुशबु भरा,
मुझे आँधियों ने हिला दिया,
जो मुझे बचाने को बने थे ,
मेरे उन काँटों ने मुझे ही रुला दिया।
तोडा मुझे,
फिर तोड़ के फेंका मुझे,
और पैरों तले मसल दिया।
वक्त साज़िश करता रहा,
पर मेरे साथ मेरा ख़ुदा रहा ,
जो संभाल ले मुझे प्यार से
ऐसे बागबाँ से मिला दिया .....
महफूज़ अली
7 टिप्पणियाँ:
hath uske bhi yakeenan hue honge jakhmi,,,jisne kante teri raho me bichhaye honge....khoobsurat kavita.....
बहुत खुब महफूज भाई ...............जबाव नही है इस बेहतरीन अभिव्यकति का..........अतिसुन्दर
आशावादी सुन्दर रचना. बहुत खूब
ये बेहतरीन रहा!!
वक्त साज़िश करता रहा,
पर मेरे साथ मेरा ख़ुदा रहा
aage bhi waqt kitni bhi saajishe karta rahe, par mere sath sada hi mera khuda rahe
मैं गुलाब था खुशबु भरा,
मुझे आँधियों ने हिला दिया,
जो मुझे बचाने को बने थे ,
मेरे उन काँटों ने मुझे ही रुला दिया।
wah... bahetareen..
कांटे और गुलाब के बिम्बों से मानव मन कि सुन्दर अभिव्यक्ति पेश कि है..
बधाई..
प्रकाश
एक टिप्पणी भेजें