रविवार, 6 सितंबर 2009

आईये जानें क्लीन चिट (Clean Chit) और क्लीन शीट (Clean Sheet) की रहस्यमय गाथा....?



आईये, आज मैं आप लोगों को फिर एक नई चीज़, एक शब्द के इतिहास से रूबरू करा रहा हूँमेरा, यह लेख पढ़कर आप लोगों के समझ में जाएगा की हम भारतीय कितने बड़े और ज़रूरत से ज़्यादा अंग्रेज्दा हैंबेचारे , अँगरेज़ भी हमारी अंग्रेज़ी देख, सुन और पढ़कर अपना सर फोड़ते होंगे या फिर बेचारे दिन में तीन बार आत्महत्या तो ज़रूर करते होंगे


जिस शब्द को आपसे रूबरू कराने जा रहा हूँ, वो शब्द इतना कॉमन है जितना की पानी या फिर बाबू शब्दआप लोग उस शब्द से रोज़ाना रूबरू होतें हैं, देखते हैं,पढ़ते हैं और सुनते हैंजिस शब्द का इतिहास और उदय आपको बताने जा रहा हूँ वो अंग्रेज़ी का ही शब्द है जिसे बड़े-बड़े अंग्रेज़ी के अख़बार और पत्रिकाएं जैसे TIMES OF INDIA, HINDUSTAN TIMES, INDIAN EXPRESS, THE HINDU, THE PIONEER, THE WEEK, HITAVADA, INDIA TODAY, OUTLOOK OR WISDOM भी अपने लेख समाचारों में ग़लत प्रकाशित करते हैंकई सरकारी संवैधानिक आदेश भी उस शब्द को ग़लत लिखते हैंवो शब्द हमारी गुलामी की मानसिकता को ही इंगित करते हैंऔर ख़ुद कई भारतीय अंग्रेज़ी विद्वानों को उस शब्द का मतलब नही पता हैबस, बोलने और लिखने के लिए आए दिन उसका प्रयोग होता है, जो की पूरी तरह से ग़लत है


आप लोगों ने CLEAN CHIT नाम का शब्द ज़रूर सुना होगाअंग्रेज़ी और हिन्दी अखबारों, पत्रिकाओं , टी.वी . , सरकारी संवैधानिक आदेशों में इस शब्द का धड़ल्ले से प्रयोग होता हैलेकिन, क्या कभी इस शब्द को किसी DICTIONARY या ENCYCLOPEDIA में देखा या खोजा है आपने? और अगर देखा है या खोजा है तो दावे के साथ कह सकता हूँ कि नहीं मिला होगा. और ही कभी मिलेगायह CLEAN CHIT शब्द सिर्फ़ भारत में ही पाया जाता है, और सिर्फ़ भारतीय ही इसका प्रयोग कर सकते हैं, अगर कोई अँगरेज़ अपने देश में बोलेगा इस शब्द को तो लोग उसका इतना मजाक उड़ा देंगे कि बेचारे को कटोरे में पानी लेके डूब मरना होगायह शब्द कभी भी आपको BRITAIN, US और कुछ EUROPEAN देशों में नहीं मिलेगा, बाकी जो EUROPEAN COUNTRIES हैं उनकी भाषा अंग्रेज़ी है ही नही


इस शब्द का इतिहास ज़्यादा पुराना नही है, यह भी २०० साल ही पुराना है, और ही यह अंग्रेज़ों की देन हैइस शब्द में हमारी गुलामों वाली मानसिकता ही है....... और हम आज भी गुलाम ही हैं..... अगर हम इस शब्द का प्रयोग कर रहे हैं तो........


आगे बढ़ने से पहले आपको CLEAN CHIT का मतलब बता दूँ.......


CLEAN CHIT का मतलब है:--



  • किसी को साफ़ सुथरे तरीके से बाइज्ज़त बरी करना

  • दोषमुक्त करना

  • मतलब दामन पे जो दाग़ लगा था उस दाग़ को पूरी तरह इज्ज़त और सम्मान के साथ धोते हुए विदा करना

CLEAN का मतलब तो आप सब लोग जानते ही होंगे


आईये, अब CHIT का मतलब जानें:-----



  • खरीदे हुए सामान के पैसों का विवरण।( A STATEMENT OF AN AMOUNT FOR COMMODITIES )

  • एक छोटा पत्र ।(A SHORT LETTER)

  • लॉटरी सिस्टम। (THE LOTTERY SYSTEM)

दरअसल CLEAN CHIT नाम का कोई शब्द है ही नहीसही शब्द है CLEAN SHEET.........


CLEAN SHEET माने कोरे कागज़ का टुकडा या फिर कोई कपड़ा जिस पर कोई दाग़ नहीं लगा है अब आईये मुद्दे की बात पर..... बात यह है की अंग्रेज़ों के ज़माने में जब कोई भी बात या घटना होती थी, और दोषी व्यक्ति को जब बाइज्ज़त बरी कर दिया जाता था, तो अँगरेज़ जज अधिकारी अपनी पत्रावली आदेश में CLEAN SHEET शब्द का इस्तेमाल करते थे, जो की हम भारतियों को समझ में आता था की वो अँगरेज़ CLEAN CHIT बोल रहे हैं क्यूंकि अँगरेज़ जब बोलते हैं तो तेज़ और होठों को कुछ इस तरह घुमा के बोलते हैं की उनकी भाषा हम भारतियों के समझ में नही आती थी और ही आज आती है......


तो CLEAN SHEET को हम भारतीय CLEAN CHIT समझते और सुनते थेजो की आगे चल कर हमारे संवैधानिक, सरकारी आम बोल-चाल में शामिल हो गया .......


पर गौर करने वाली बात यह है की हिंदुस्तान के बड़े-बड़े अंग्रेज़ी अख़बार पत्रिकाएं जिनमें से कुछ तो २०० साल से भी ज़्यादा पुराने हैं..... और जहाँ अंग्रेज़ी के तथाकथित विद्वान् (SEMI-LITERATE) किस्म के लोग बैठे हुए अख़बार संभाल रहे हैं वो भी CLEAN CHIT का ही इस्तेमाल करके अपने आज भी गुलाम होने का एहसास करा रहे हैं...... क्या उन लोगों ने नही सोचा इस CLEAN CHIT के बारे में.....? है आश्चर्य की बात ? अरे ! महानुभावों और भाई लोगों, इतने बड़े अँगरेज़ हो तो CLEAN SHEET लिखो , CLEAN CHIT क्यूँ लिखते हो? क्यूँ सदिओं से हमें और आने वाली नस्लों को गुमराह कर रहे हो?


बेचारा , LORD MACAULAY तुम लोगों का CLEAN SHEET को CLEAN CHIT लिखा देख लेता आज तो पंखे में सुतली (एक प्रकार का धागा जो की बोरा सिलने के काम आता है ) टांग के आत्महत्या कर लेता की यह क्या दे दिया उसने हिंदुस्तान को?



अरे भाई ! अंग्रेज़ी के अख़बार हो, तो सही अंग्रेज़ी लिखो , सही शब्द CLEAN SHEET है कि CLEAN CHIT.


लगे हाथों CLEAN SHEET का मतलब एक बार फिर जान लीजिये ...


CLEAN SHEET का मतलब होता है:---



  • आपके ख़िलाफ़ अब कोई दाग़ नही है। (THERE ARE NO BAD MARKS AGAINST YOU.)

  • बाइज्ज़त बरी। (EXCULPATED)

  • आपका कागज़ साफ़ सुथरा है

  • किसी को साफ़ सुथरे तरीके से बाइज्ज़त बरी करना।

  • दोषमुक्त करना

  • मतलब दामन पे जो दाग़ लगा था उस दाग़ को पूरी तरह इज्ज़त और सम्मान के साथ धोते हुए विदा करना।

तो भईया अंग्रेज़ी दानों ..... अब से CLEAN CHIT को CLEAN SHEET ही लिखना ....... CLEAN CHEAT मत लिख देना भाई........





Disclaimer: प्रस्तुत लेख तथ्य-परक है....)

34 टिप्पणियाँ:

डिम्पल मल्होत्रा ने कहा…

another hit!!lagta hai aap angrezi ke peechhe padh gye hai...ab to...baat niklegee to door talak jayegee...

Mithilesh dubey ने कहा…

बहुत खुब भाई जी , अंग्रेजी के पिछे हाथ धो के पड़ गये हैं, । आप जो कर रहे हैं वह काबिले तारिफ है, कम से कम इसी बहाने अंग्रजी को लेकर हमारी आखेँ खुल जायेंगी,।

अपूर्व ने कहा…

ऐसी बहुत सी गलतियाँ हम खुद जाने-अनजाने करते रहते हैं..वैसे इंगलिश का भारतीयकरण कर देना इतना बुरा भी नही..कुछ शब्द तो हम अपनी मर्जी से तोड़ मरोड़ सकते ही हैं ;-)
जानकारी के लिये धन्यवाद

स्वप्न मञ्जूषा ने कहा…

ए हो महफूज़ महाराज,
का बात हव हो, का हिन्दुस्तानी अंग्रेजन सब के जीवे देवे के मन नइखे का......
बाकी बात एकदम सूपट कहले बा हो....
अब तो सब अखबरवा वाला लोग अपना पुराना अखबार निक्लावेगा और अपना माथा पीटेगा न....
कहाँ कहाँ से इ सब लावता हो...
लेकिन एकदम झकास बा.....बहुते बढियां लिखले बा हो
हमरा हंसिये नइखे रुकत हो .... और इ लेख अब चाप जाई टाईम्स ऑफ़ इंडिया, इंडिया टुडे etc में.
कल सवेरे-सवेरे सब अखबरवा ले आवे के पड़ी ....बुझलू कि नाही......????

Akbar Khan Rana ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
शरद कोकास ने कहा…

यह सारे हिन्दी के अखबार वालों और t,v. वालो को बताया जये . गुड यह तो मुझे भी मालूम था लेकिन अंग्रेजी के अखबार मे sheet ही छपता है

Akbar Khan Rana ने कहा…

महफूज़ भाई, आपने दोनों शब्दों को अपने शब्दों से खूब पीटा.
अच्छा भाई,,,'भाई' शब्द पर भी रोशनी डालिएगा.
इंतजार में,
आपका भ भ भाई,
अकबर

Chandan Kumar Jha ने कहा…

एक और मजेदार पोस्ट……………गजब का खुलासा किया है आपने…………………चलिये अब हम भी clean chit नहीं, बल्की clean sheet कहेंगे ।

दर्पण साह ने कहा…

apke lekh ko clean sweep !!

दर्पण साह ने कहा…

i live in delhi only, i am having 2 brothers, inke baare main kya rai hai aapki?

M VERMA ने कहा…

अच्छा लगा एक और शब्द के बारे मे जानकर. हमारे देश मे अंग्रेजी आयातित भाषा है. आयातित की क्वालिटी तो ऐसी ही होगी. पर जहाँ जागे वही सवेरा.
अगला शिकार कौन सा शब्द?

Udan Tashtari ने कहा…

हम तो क्या कहें..हमें खुद ही आज पहली बार पता चला कि clean chit जैसा कोई शब्द ही नहीं है.

आपका आभार!!

seema gupta ने कहा…

एक नई जानकारी मिली इस आलेख से, सुन्दर प्रस्तुती...
regards

अनिल कान्त ने कहा…

phir se ek baar bahut achchha lekh

Urmi ने कहा…

वाह क्या बात है ! अच्छी जानकारी प्राप्त हुई साथ में बहुत ही मज़ेदार लगा ! आपका ये पोस्ट मुझे बेहद पसंद आया! लगता है अब तो क्लीन शीट ही कहना पड़ेगा!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत बढ़िया!
काले अंग्रेजों को बड़ी साफगोई से धोया है आपने।
यहाँ ये भी साफ करना जरूरी है कि हम लोग अपनी जीभ काट कर अंग्रेजों की जबान क्यों लगवा रहे हैं।

Unknown ने कहा…

aaj phir ak bahut hi badia post .gajb ki jankari di aapne ...
......ab agla kon????

Mumukshh Ki Rachanain ने कहा…

चलिए भाई आपके इस ज्ञान वर्धक लेख से मेरे भी मानस में अंकित क्लीन चिट नामका शब्द पुनः कहीं स्थान न ले पायेगा, यदि प्रयोग करने कि आवश्यकता पड़ी तो "क्लीन शीट" शब्द का ही प्रयोग करूंगा.

आपका हार्दिक आभार

चन्द्र. मोहन गुप्त
जयपुर

दिगम्बर नासवा ने कहा…

LAJAWAAB AUR JAANKAARI BHARI POST HAI AAPKI ..... HUM ROJMARRA KI BHAASHAA MEIN KTINA KUCH MIX KAR KE BOLTE HAIN .... AGAR VO SAHI MIX BAN SAKE TO JYAADA ACHEE BAAT AI ....
TO AAGE SE CLEAN CHIT NAHI ...... CLEAN SHEET....

रश्मि प्रभा... ने कहा…

waah.......nayi-nayi jankariyon ka khajana hai tumhare paas to...nakal karne me hum idhar dhyaan hi nahin dete hain

Mishra Pankaj ने कहा…

अच्छी जानकारे दोनों चिट के बारे में !!!

रज़िया "राज़" ने कहा…

वाह!क्या दिमाग़ रख्खा है!कहाँ कहाँ से ढूंढकर ले आते हैं आप ये जानकारी? मज़ा आता है आपकी हर पोस्ट पढकर ।

rukhsar ने कहा…

Really? is it so? so from now I will spell it as clean sheet. very nice info. I am proud to be your fren.

आशीष खण्डेलवाल (Ashish Khandelwal) ने कहा…

Nice.. Happy Blogging

Saleem Khan ने कहा…

आही दादा ! ई तs अंगरेज़ी के वाट लगावे पे तुल गईल बाड़ा....लागल रहs महफूज़ भाई ! हमार आशीर्वाद बाs तहरे साथ...

PREETI BARTHWAL ने कहा…

बहुत बढ़िया लिखा है।

Dipti ने कहा…

बहुत ही बढ़िया जानकारी है। हम ऐसे कई शब्द बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं जोकि ग़लत होते हैं। लेकिन, वो इतनी बार इस्तेमाल होते है कि हमें उन्हें ही सही मान लेते हैं।

रंजू भाटिया ने कहा…

बढ़िया लगी यह जानकारी भी ..अंगेरजी भी अजीब भाषा है जी :)

bhootnath ने कहा…

ha...ha.....ha...ha...ha....vaah....
vaah....vaah....gazab....adbhut...acchhi jaankaari....mahfooj...tum ek acchhe bacche ban gaye ho....mithilesh ji ke shabdon men kahun to....बहुत खुब भाई जी , अंग्रेजी के पिछे हाथ धो के पड़ गये हैं, । आप जो कर रहे हैं वह काबिले तारिफ है, कम से कम इसी बहाने अंग्रजी को लेकर हमारी आखेँ खुल जायेंगी.....!! ik umda aur khoosurat post....jisne hamaare dimaag kee aankhe khol dee.....!!

Satya Vyas ने कहा…

indeed a factual post.
hope u ll provide more posts of similar nature
ameen.

satya.

ओम आर्य ने कहा…

Can I Say...It's a clean sheet knowledge.

Thanks Mahfooz bhai for this piece of information.

Alpana Verma ने कहा…

yah bhi khoob rahi...!

aise hi aur bhi bahut si english ki mistakes aam bol chaal mein ki jaati hain..

abhaar.

Dr.Aditya Kumar ने कहा…

In our country English has become hinglish in practice. you deserve appreciation for this post.

बेनामी ने कहा…

महफूज़ जी बहुत अच्छी बात बतायी आपने। दरअसल भारत के जो कथित विद्वान हैं उन्हें स्वयं भी अंग्रेजी की अधूरी जानकारी है....लेकिन उनकी अल्प विद्वता को लोग विद्वता समझ बैठ उन पर कोई टिप्पणी नहीं करते।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...