शनिवार, 12 दिसंबर 2009

हम फिर साथ खेलेंगे......: महफूज़..

एक पल लिए तो मैं घबरा ही गया था, मेरे समझ में ही नहीं आ रहा था कि  क्या करुँ......... ? मुझे लगा कि  अब सब ख़त्म!!!!!!!! डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया....... डॉक्टर ने चेक अप करने के बाद कहा कि  अब देखो यह प्रॉब्लम में फिफ्टी/फिफ्टी का चांस है....... .

मैंने कहा कि  " डॉक्टर ! मैं इसके बगैर नहीं रह सकता........ कुछ भी करिए....... मैं इससे बहुत प्यार करता हूँ"......नहीं रह सकता मैं इसके बगैर......... .

डॉक्टर ने मुझे कुछ दवाएं लिखी और कहा की फ़ौरन मेयो हॉस्पिटल जा कर यह दवाएं लेते आईये.....

मैं परेशां ....... बदहवास..... कार में बैठे बैठे अजीब खयाल आ रहे थे..... मेयो पहुँचा... और फ़ौरन दवा ले के.....वापस अपने डॉक्टर के पास पहुंचा ..

थोडी देर के बाद डॉक्टर ने बताया की पैरालिटिक अटैक हुआ है....... इसलिए धड का निचला हिस्सा काम नही कर रहा है....... सुन के मेरे पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई...... मैं सोच में पड़ गया ......

मैं अब कुछ भी खोने की पोसिशन में नहीं हूँ ..... बहुत कुछ खोया है मैंने .... अब और नहीं ..... मैं यही सोच रहा था क्या सब मेरी ही किस्मत में लिखा है.... ? क्या मेरी ज़िन्दगी में सिर्फ खोना ही खोना है? बचपन में माँ खोयी... फिर पिता जी और अब?? 

डॉक्टर ने कहा की आपके पास अब दो रास्ते हैं.... इसका लम्बे वक़्त तक इलाज कराएँ या फिर हमेशा के लिए?? और दोनों ही बहुत परेशानज़दा तरीका हैं.... 

पर मैंने फैसला किया की मैं इसका पूरा इलाज कराऊंगा....... और.....फिर मैं ICU की ओर बढ़ गया...... अन्दर जा के मैंने देखा..... उसकी आँखों में एहसान का भाव था.... शायद वो भी मेरे फैसले को समझ गया था.... 

मैं उसके पास पहुंचा और उसके सर पर प्यार से हाथ फेरा..... 

और वो धीरे धीरे पूँछ हिला कर मेरा शुक्रिया अदा करने लगा.... 

मैंने धीरे से उससे कहा की हम फिर साथ खेलेंगे......

====================================================

यह हमारे जैंगो हैं... यह आजकल बीमार चल रहे हैं... इनकी ख़ास बात बता दूं कि यह लैब्राडोर प्रजाति के हैं. यह सिर्फ शक्ल से श्वान हैं, बाकी पूरे इंसान हैं, इनको हम बकरी कहते हैं, यह कभी नहीं भौंकते हैं, क्यूंकि इन्होने भौंकना कभी सीखा ही नहीं, कभी जब यह भौंकते हैं तो हम लोग जल्दी से रिकॉर्ड कर लेते हैं कि न जाने कब इनका भौंकना सुनने को मिले? यह सिर्फ खेलना जानते हैं, जब भी घर में कोई मेहमान आता है, तो यह अपने खिलौने लेके पहुँच जाते हैं और बेचारा मेहमान डर जाता है. यह पूर्णतया शाकाहारी हैं, और टमाटर खाने के बहुत शौक़ीन हैं. आम बहुत चाव से खाते हैं. कार /बाइक देखते ही बैठने कि जिद करते हैं. यह सबको दोस्त ही समझते हैं. जब नाराज़ होते हैं, तो इनको मनाना बहुत मुश्किल काम होता है. यह मेरा सारा काम करते हैं, सिर्फ अगर इनसे पानी का ग्लास मंगवा लो तो रोने लगते हैं. यह मेरे साथ ही बिस्तर में सोते हैं, और इनको सर्दी में भी air conditioner चाहिए. इनके तीन साथी और हैं, रेक्स,टैरो और बुश, इनमें से रेक्स बहुत ही घमंडी किस्म के ग्रेट डेन प्रजाति के हैं, टैरो जर्मन शेफर्ड हैं और कट खन्ने हैं, और बुश को तो क्या कहें यह doberman हैं... और सिर्फ सोते रहते हैं. जैंगो कि इन से नहीं बनती है... और यह तीनों हमारे घर के बाहर आउट  हाउस में रहते हैं. जैंगो सिर्फ घर के अन्दर रहते हैं. जैंगो मेरा बेटा है. यह आजकल लखनऊ के एक नर्सिंग होम में भर्ती  हैं. कृपया सब लोग दुआ करें कि जैंगो जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ....



(जैंगो हॉस्पिटल में...ड्रिप चढ़ते हुए..)

(यह मेरे साथ ही सोते हैं.)

(हमेशा गोदी चढ़ना चाहते हैं.)

(यह जब छोटे थे..तो पार्क जाने कि बहुत जिद करते थे.)

(यह मिलिए रेक्स से.. इनकी vertical लम्बाई ३.५ फीट है और horizontal लम्बाई ६ फीट २ इंच है.और अभी जैंगो से मिलने हॉस्पिटल आये थे..)

81 टिप्पणियाँ:

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } ने कहा…

जल्दी जल्दी ठीक हो आपका प्यारा जैंगो

Khushdeep Sehgal ने कहा…

जल्दी ही ठीक होकर भागेगा जैंगो...

जैंगो इसलिए ज्यादा नहीं भौंकता क्योंकि दिन रात इंसानों को ही भौंकते देखता रहता है...

जय हिंद...

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

मुझे भी डॉगी पालने का बहुत शौक है।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आपका जैंगो
जल्दी ठीक हो जाये!

Ambarish ने कहा…

arey thik ho jayega... aakhir aapka beta hai....

Udan Tashtari ने कहा…

जैंगो जल्दी ठीक हो, मंगलकामनाएँ.

स्वप्न मञ्जूषा ने कहा…

जैंगो बुल्कुल ठीक हो जाएगा...
आप उसकी इतनी अच्छी जो देख भाल कर रहे हैं...
मेरी शुभकामना आपके साथ है....

Unknown ने कहा…

dua hamaari bhi kubool ho.......

aapka laadla..jald hi swasath ho...

good luck !

बेनामी ने कहा…

jengo!jldi achchhe ho jao
baba ki shadi krni hai unke bchchon ka tumhe khayal rkhna hai
ho jate hain bimar ,mahfooz tumhe bahut pyar karte hain na ,hm bhi krte hain isliye fataafat chnge ho ke aao aur ek pyara sa foto sbke sath khinchwa kr blog pr do
aur.....apni wafadari ka thoda sa ansh hme bhi de do hm shayd'insan'kahlane layk bn jaye

बेनामी ने कहा…

इंसानों को कुत्तों जैसी हरकतें करते देख ये परेशान हो गया है... जल्दी ही ठीक हो जाएगा....

मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है....

संगीता पुरी ने कहा…

जल्‍द ठीक हो जाएगा .. शुभकामनाएं !!

बेनामी ने कहा…

these days ur posts dont hv that skill...they are not full of knowledge...what happened to ur writing.......i wish that u ll write as u wrote in past....wish u all the best nd also pray that ur dog ll be ok soon ..

Dr. kavita 'kiran' (poetess) ने कहा…

duayen aapke jango ke liye.

मनोज कुमार ने कहा…

जैंगो
जल्दी ठीक हो जाये!

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

इसी से जो निश्चल प्यार मिलता है वो इंसान में कहां?

Mithilesh dubey ने कहा…

जैंगो बिल्कुल ठीक हो जायेगा , ऐसा हमें पूरा विश्वास हैं , और हमारी दुआयें भी साथ हैं ।

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` ने कहा…

Sincere wishes for Zengo's speedy recovery. I know, how shattered you must feel at this moment.
Keep Praying -- PRAYERS have huge POWER --

Arvind Mishra ने कहा…

to aaap e shwaan premi bhee thahre!
good wishes to Jaigo!

अर्कजेश ने कहा…

good wishes to Jaingo!

राजीव तनेजा ने कहा…

सब किस्मत किस्मत की बात है... जैंगो को आप जैसा प्यार करने वाला मालिक और अच्छा घरबार मिला...सबकी किस्मत इतनी बलवान कहाँ?...

जल्द ही ठीक हो जाएगा आपका जैंगो

शरद कोकास ने कहा…

एक दिन महफूज़ ने फोन पर बताया
कि ज़ैंगो बीमार है और भरती है
पशुओं के एक नर्सिंग होम मे
और जिस वक्त वह यह बता रहा था
पास की बिल्डिंग से टॉमी के भौंकने की
आवाज़ आ रही थी
मुझे उस वक़्त तो बहुत गुस्सा आया
कि बातचीत में यह व्यवधान कैसा
अब ख्याल आया कि भाटिया जी का वह टॉमी
अपने मित्र की बीमारी पर
अपनी संवेदना प्रकट कर रहा था
फिर एक दिन पाबला जी आये घर पर
और उन्होने उस बिल्डिंग पर खड़े टॉमी को देखा
तो झट से कैमरा निकाला और
कुछ तस्वीरें ले ली
कहा इसे देखकर डेज़ी की याद आ गई
इसकी तस्वीर घर ले जा कर बिटिया को दिखाउंगा
यह टॉमी बिलकुल डेज़ी जैसा दिखता है
उसीकी प्रजाति का है जर्मन शेफर्ड
मै यह सब पढते हुए
मनुष्य की इस प्रजाति के बारे में सोच रहा हूँ
जिसकी संवेदना लगातार कम होती जा रही है ।
---- शरद कोकास

Anil Pusadkar ने कहा…

भगवान ज़ैंगो को ज़ल्द ठीक कर देना।

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

जैंगो जल्दी ही बिल्कुल ठीक हो जायेगा....हम सब की शुभकामनाऎँ आपके और जैंगो दोनो के साथ हैं !

Amrendra Nath Tripathi ने कहा…

जल्द ही निरोग होगा ...आपका साथी ...

rashmi ravija ने कहा…

इतने लोगों की दुआएं मिल गयीं...अब उसके पूर्ण स्वस्थ होने में देर नहीं..
जल्दी ही ठीक हो जायेगा...चिंतामुक्त रहें

PD ने कहा…

jald hi achcha ho jayega..

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

jango ke liye shubhkamnayen....khoob khayaal rakhiyega

बेनामी ने कहा…

ओह! आपने मुझे डेज़ी की याद दिला दी। पता नहीं कहाँ होगी मेरी लाड़ली

जैंगो भी जल्द ही आपके साथ खेलेगा। हम भी आएँगे खेलने उसके साथ।

बी एस पाबला

बेनामी ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
बाल भवन जबलपुर ने कहा…

my best wishesh to jaingo

M VERMA ने कहा…

यकीनन जैंगो जल्द ही ठीक होगा और
"आप फिर साथ खेलेंगे.....
हम सब की दुआए साथ हैं

वाणी गीत ने कहा…

आपका जैन्गो जल्दी ठीक हो जाए ...
शुभकामनायें ...!!

हास्यफुहार ने कहा…

जल्‍द ठीक हो जाएगा .. शुभकामनाएं !

बेनामी ने कहा…

जल्‍द ठीक हो जाएगा .. शुभकामनाएं !!

फ़िरदौस ख़ान ने कहा…

Very Nice...

Himanshu Pandey ने कहा…

हम सबकी शुभकामनायें - जल्दी ठीक हो जैंगो !
सुन्दर पोस्ट ।

Meenu Khare ने कहा…

अब इसके लिए अद्वितीय के अलावा क्या कहूँ? आपके अन्दर का अच्छा इंसान इनके प्रति प्रेम से उजागर होता है. जैंगो जल्द अच्छे हो जाएँ यही कामना है. रेक्स, टैरो और बुश को भी मेरा हेलो कहिएगा.

Unknown ने कहा…

ईश्वर से प्रार्थना है कि जल्दी ही आपका जैंगो ठीक हो जाये।

विचित्र संयोग है कि हमारे यहाँ भी लैब्राडोर प्रजाति ही कुत्ता है और उसका नाम भी जैंगो ही है। हाँ आपके जैंगो और हमारे जैंगो के शरीर का रंग एकदम विपरीत है, हमारा जैंगो झक्कास सफेद रंग का है।

संजय बेंगाणी ने कहा…

जैंगो की जय हो...जल्दी ठीक हो जा बेटा...

Sulabh Jaiswal "सुलभ" ने कहा…

Dua hum bbhi krte hain.. Jald ghar par khele.

Aur Ye BUSH dowerman/doubleman hain..??

निर्मला कपिला ने कहा…

जैन्गो बहुत जल्दी ठीक हो जायेगा और तुम्हारे साथ खेलनए लगेगा। जानवर बहुत वफादार होते हैं। त्न्हें सेवा का मेवा जरूर मिलेगा। आशीर्वाद

डॉ टी एस दराल ने कहा…

आपका एनिमल लव देखकर अच्छा लगा। वरना आजकल तो इंसान इंसान को कुछ नही समझता।

शीघ्र स्वास्थ्य लाभ केलिए शुभकामनाएं।

Harshvardhan ने कहा…

aapka jeggo jald theek ho jayega aisi dua karta hu..........

रश्मि प्रभा... ने कहा…

khuda tumhare saath hain.....maa-papa bhi kahin nahin gaye,apne aahirwachnon ke saath hain aur poore blog kee duayen........vishwaas rakho

vandana gupta ने कहा…

mehfooz..........don't worry
itni duaayein hain ki use jaldi thik hona hi padega............dekho kitne log duaa kar rahe hain..........hum sabki duaayein uske sath hain aur tum itna pareshan mat ho.........aur jab tum uske sath ho to pareshani ki kya baat hai.

अबयज़ ख़ान ने कहा…

प्यारे जैंगो के लिए ढेर सारी दुआएं..

दिगम्बर नासवा ने कहा…

महफूज़ भाई........ आपकी पोस्ट आपके ज़ज्बात बता रही है .......... सच्चे मान की बात तो खुदा भी सुनता है ........ और आप अपना पूरा प्रयास भी कर रहे हैं ......... फिकर ना करें जैन्गो जल्दी ही ठीक हो कर दौड़ने लगेगा ...............

आशीष खण्डेलवाल (Ashish Khandelwal) ने कहा…

जल्दी ठीक हो आपका प्यारा जैंगो

Happy Blogging

Saleem Khan ने कहा…

जल्दी जल्दी ठीक हो आपका प्यारा जैंगो!

Richa Dwivedi ने कहा…

Aree ab kya hua? i thought ye gorakh pur me hai.. maine jab mayo ka nam padha post me tabhi i guessed ki ye post jango ke bare me hai..
mujhe aaj bhee yaad hai.. jab hum ghar aate hain to aap jango se kehte hain.. "jango beta bhauko bua aayi hai.." hahahhaa.. sir wo bahut dino se beemar hai.. nahi theek ho raha hai to jane deejiye use.. jitna humlogon ko kasht hota hai use dekh kar usse kahin zyada wo kasht me hai..
GOD BLESS HIM..

Unknown ने कहा…

जैंगो बिल्कुल ठीक हो जायेगा ...मेरी शुभकामना आपके साथ है....

योगेन्द्र मौदगिल ने कहा…

Zango ke liye annant aseem shubhkamnaen....

सर्वत एम० ने कहा…

जिसे इतनी मुहब्बत, प्यार, दुलार और इतने सारे ब्लागर्स की दुआएं मिल रही हों, वो कितने दिन बीमार रहेगा? सबसे बढकर तो आपकी देखभाल और बेचैनी है जो उसे बिस्तर पर रहने ही नहीं देगी.

शबनम खान ने कहा…

Get well soon jango.........

पंकज ने कहा…

गेट वेल सून, जैंगो.

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

बहुत प्यारा है आपका ये जैंगो ..... ..कुत्तों के शौकीन हैं आप ....इनकी देख भाल कौन करता है .....? मेरे पास भी दो जर्मन शेफर्ड हैं परेशान हो जाती हूँ ...एक तो मेरे साथ ही सोता है ....कभी तस्वीर लगाऊँगी दोनों की ....!!

seema gupta ने कहा…

और वो धीरे धीरे पूँछ हिला कर मेरा शुक्रिया अदा करने लगा....

जैंगो के स्वास्थ्य की दुआ करते हैं. बेजुबान सही मगर ये हम इंसानों से ज्यादा प्यार और अपनापन रखते हैं . बेहद सम्वेदनशील पोस्ट....
regards

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

महफूज साहब, घटना दुखद, पेश करने का अंदाज बहुत मार्मिक और मेरी ऊपर वाले से यह दुआ कि वह अतिशीघ्र स्वस्थ हो ! मेरा भी यह बहुत पुराना शौक है, घर पर एक छोटी पेपेरियन डोगी है, हां, इस दरमियान उसे नॉन वेज खाना कम ही दे , यह मेरी सलाह है, सुबह के वक्त एक कच्चा अंडा फोड़कर तरल वर्तन में डाल खिलाये !

सदा ने कहा…

जैंगो जल्‍द ही अच्‍छा होकर घर वापस आएगा, आखिर आप उसकी इतनी अच्‍छी तरह देखभाल जो कर रहे हैं, और फिर सबकी शुभकामनाएं भी तो हैं उसके साथ ।

Jyoti Verma ने कहा…

jango bimaar hai to apne hume bataya nahi? sirf ek post likh di bas!
ab jango kaha hai? kaisa hai .
jango ka khub dhyan rakhana.....

Murari Ki Kocktail ने कहा…

ओह कुतों से मुझे बेहद बेहद प्यार है जिंगो के स्वास्थ्य में जल्द सुधार हो !!!! परमात्मा से प्रार्थना है !!!

SHIVLOK ने कहा…

INDU PURI JI
KE
SABDON
KO
HII
MERE
BHII
SABD
MANEN
KHUDA
JALDI
HII
KUCHH
ACHHA KAREGA

jengo!jldi achchhe ho jao
baba ki shadi krni hai unke bchchon ka tumhe khayal rkhna hai
ho jate hain bimar ,mahfooz tumhe bahut pyar karte hain na ,hm bhi krte hain isliye fataafat chnge ho ke aao aur ek pyara sa foto sbke sath khinchwa kr blog pr do
aur.....apni wafadari ka thoda sa ansh hme bhi de do hm shayd'insan'kahlane layk bn jaye

संजय भास्‍कर ने कहा…

जल्दी जल्दी ठीक हो आपका प्यारा जैंगो

i wish

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत ही भावपूर्ण निशब्द कर देने वाली रचना . गहरे भाव.

Arshia Ali ने कहा…

हमारी भी हार्दिक शुभकामनाएँ।
------------------
ये तो बहुत ही आसान पहेली है?
धरती का हर बाशिंदा महफ़ूज़ रहे, खुशहाल रहे।

shikha varshney ने कहा…

बहुत जल्दी ठीक हो जायेगा जेंगो इतनी दुआएं उसके साथ हैं और आपकी देखभाल ...बहुत जल्दी खेलेगा वो आपके साथ.शुभकामनायें.

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

जिसे आपके जैसा प्यार करने वाला दोस्त मिला हो, उसे तो ठीक होना ही होगा.

Randhir Singh Suman ने कहा…

nice

विनोद कुमार पांडेय ने कहा…

क्षमा करें महफूज जी मैं कुछ दिनों से अंतरजाल पर उपस्थित नही हो पाया था जिस कारण आपकी यह बेहतरीन अभिव्यक्ति पढ़ नही पाया भावनाओं पर आधारित आपकी यह रचना अच्छी लगी..अगली रचना का इंतज़ार है अब निरंतर उपस्थित रहूँगा..नमस्कार

विनोद कुमार पांडेय ने कहा…

बड़ा अच्छा दोस्त है आपका यह जैंगो और जब आपका दोस्त है तो मेरा भी हुआ, हम सब का हुआ बस सभी की लग जाए दुआ और झटपट ठीक हो जाए हमारा अपना दोस्त जैंगो....

रचना दीक्षित ने कहा…

get well soon jaingo

Pawan Kumar ने कहा…

महफूज भाई
ध्यान रखिये.......जैंगो को
डॉक्टर को भी दिखाते रहिये. घर का कोई भी सदस्य हो संवेदना सभी को चाहिए होती है.

रज़िया "राज़" ने कहा…

देख़ो भाई आपकी शादी के बाद ये सब नहिं चलेगा। वरना बेचारी बहु क्या करेगी? वो जेंगो को संभालेगी या आपको।

क्या मेरी बात भी सही है न? महफ़ुज़ अली?सोचलो भाई अभी से....

मेरी कमेंट कैसी रही?

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

नाम का कॉपीराइट मिल जाए, तो बताना जरूर।
------------------
छोटी सी गल्ती, जो बड़े-बड़े ब्लॉगर करते हैं।
धरती का हर बाशिंदा महफ़ूज़ रहे, खुशहाल रहे।

Jyoti ने कहा…

Aap aur jango jarur sath khelenge ye humari dilee kwaish hai Aaap ka pyar bhagwan ko kabul karna hi padega
Namskar hum abhi join huye hai blog par Aasha karte hai humara lekhan Aapko pasand aye?
Aapke is rachana se hum bahot prabhawit huye hai ye Sachhai Hume Bahot Bha Gayi hai

Asha Joglekar ने कहा…

जल्दी ही ठीक हो और फिर से आपके गोदी में चढे । मेरी पोती को भी अभी अभी एक कुत्ता मिला है शिफॉन प्रजाति का अब तक तो मैने शिफॉन की सिर्फ साडियां ही सुनी थी । नाम है Dexter । ये महाशय हैं तो बित्ते बर के पर रूठना खूब जानते है । मेरे आसपास किचन में घूमते हैं कि इतनी अच्छी खुशबू आ रही है कुछ इधर भी आ जाये ।

PREETI BARTHWAL ने कहा…

सच में जैंगो तो शिवा का ही भाई दिख रहा है हरकते भी एक सी है शिवा भी नहीं भौंकता है और हर वक्त खैलने और घूमने के लिए तैयार रहता है। और हां शिवा को भूख बहुत लगती है लेकिन अपना खाना नही खाता जो हम खा रहे है वही खाना चाहिए उसे। शिवा भी शुधशाकाहारी है।
हम दुआ करते हैं जैंगो जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए और पहले की तरह मस्ती करे।

मेरी आवाज सुनो ने कहा…

खुदा से दुआ है कि आपका जैंगो जल्द ठीक हो जाए......!!

sandhyagupta ने कहा…

Aapka Jango jaldi thik ho jaye yahi kamna hai.

Satish Saxena ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Satish Saxena ने कहा…

महफूज़ भाई ,
बेहद तकलीफदेह हादसा हुआ है आपके साथ वाकई ऐसा लगा कि छोटा महफूज़, बड़े को अकेला छोड़ कर चला गया शाब्दिक सांत्वना किसी भी हाल में इस दुःख को कम करने में समर्थ नहीं है पाबला जी के ब्लाग पर जो कमेन्ट दिया है वही इस बच्चे को श्रद्धांजलि देते हुए यहाँ उद्धृत कर रहा हूँ !

यह मूक मगर मासूम जीव हमारे परिवार में सबसे अधिक प्यार करने वाले जीव हैं अगर तुलना की जाए तो हम इंसानों से हज़ारों गुना अधिक अच्छे ! महफूज़ अली को बहुत बड़ी क्षति हुई है ! परिवार के सदस्य की कमी की तरह ही दुखदायी है यह क्षति ! उनके आंसू हमारे शब्दों से नहीं पोंछे जा सकते !
महफूज़ के संवेदनशील मन को ईश्वर शांत करे !

Manoj Tyagi ने कहा…

satish saxena jike anusar kuch anhoni sa lagta he...jango ki navinatam kher khabar kya he?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...