Kashmir: Kherishu in Land of turbulence... Welcoming, Courtship,
Honeymooning and Varishu
-
*"Welcome* *to Kashmir*" this I had a warm welcome by CRPF constable Mangal
Singh at Srinagar airport exit gate last year. It was my first visit to the
Sta...
skip to main |
skip to sidebar
तुम्हारे साथ गुज़ारे हुए ,
उन लम्हों कि याद
आज फिर मुझे
आई है।
पल भी वही हैं,
नज़रें भी
और
नज़ारे भी वही हैं...
नहीं हैं अगर कोई
तो बस तुम..........
तुम्हें उन वादों ,
उन वफ़ाओं कि कसम
बस एक बार,
सिर्फ़ एक बार........
एक पल के लिए
चली आओ
उस पल में तमाम
उम्र जी लेंगे हम॥
महफूज़ अली
(मैं अपने तमाम पाठकों के e . mails और टिप्पनिओं का बहुत शुक्रगुजार हूँ , जो आप सबने मेरी प्रेम रस की कवितओं को सराहा... दरअसल प्रेम रस एक ऐसा विषय है जिसके लिए हमारी फीलिंग्स कभी कम नहीं होतीं..... और हम सब प्रेम के उस दौर से गुज़र चुके होते हैं ......... मैं दोबारा आप सबका शुक्रगुजार हूँ....... आगे भी मेरी प्रेम रस की कविताओं को ऐसे ही सराहते रहें .......... धन्यवाद.........)
04 /08/2009
21.17
सोमवार, 3 अगस्त 2009
बस एक बार .........चली आओ.....
तुम्हारे साथ गुज़ारे हुए ,
उन लम्हों कि याद
आज फिर मुझे
आई है।
पल भी वही हैं,
नज़रें भी
और
नज़ारे भी वही हैं...
नहीं हैं अगर कोई
तो बस तुम..........
तुम्हें उन वादों ,
उन वफ़ाओं कि कसम
बस एक बार,
सिर्फ़ एक बार........
एक पल के लिए
चली आओ
उस पल में तमाम
उम्र जी लेंगे हम॥
महफूज़ अली
(मैं अपने तमाम पाठकों के e . mails और टिप्पनिओं का बहुत शुक्रगुजार हूँ , जो आप सबने मेरी प्रेम रस की कवितओं को सराहा... दरअसल प्रेम रस एक ऐसा विषय है जिसके लिए हमारी फीलिंग्स कभी कम नहीं होतीं..... और हम सब प्रेम के उस दौर से गुज़र चुके होते हैं ......... मैं दोबारा आप सबका शुक्रगुजार हूँ....... आगे भी मेरी प्रेम रस की कविताओं को ऐसे ही सराहते रहें .......... धन्यवाद.........)
04 /08/2009
21.17
My page Visitors
चलिए! थोडा घूम आयें...
जो मेरे अपने हैं.......
यादगार लम्हे...
Loading...
मेरे बारे में
- डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali)
- पेशे से प्रवक्ता और अपना व्यापार. मैंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से एम्.कॉम व डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय,फैजाबाद से एम्.ए.(अर्थशास्त्र) तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. की उपाधि ली है. I.G.N.O.U. से सन २००५ में PGJMC किया और सन् 2007 में MBA किया. पूर्णकालिक रूप से अपना व्यापार भी देख रहा हूं व शौकिया तौर पर कई कालेजों में भी अतिथि प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं देता हूं. पढ़ना और पढ़ाना मेरा शौक़ है. अंग्रेज़ी में मुझे मेरी कविता 'For a missing child' के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. मेरी अंग्रेजी कविताओं का संकलन 'Eternal Portraits' के नाम से बाज़ार में उपलब्ध है,जो की Penguin Publishers द्वारा प्रकाशित है. अंग्रेजी में मैंने अब तक क़रीब 2600 कविताएं लिखी हैं. हंस, वागर्थ, कादम्बिनी से होते हुए ...अंतर्राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका 'पुरवाई' जो की लन्दन से प्रकाशित होती है ...में प्रकाशित हुआ, तबसे हिंदी का सफ़र जारी है... मेरी हिंदी कविताओं का संकलन 'सूखी बारिश' जो की सन् 2006 में मुदित प्रकाशन से प्रकाशित है... मैं करता हूं कि मेरा ब्लॉग मेरे पाठकों को ज़रूर अच्छा लगेगा... आपकी टिप्पणियां मेरा हौसला बढ़ाती हैं. इसलिए मेरी रचनाएं पढ़ने के बाद अपनी अमूल्य टिप्पणी ज़रूर दें.मेरा प्रमुख ब्लॉग 'लेखनी’ है.
मेरे ब्लॉग
-
-
Dreaming an old dream....... - As an ever flowing silver stream This in my heart this is a dream A dream of long ago ever shining bright this in my heart The dream of long ago will alwa...
-
आज ही के दिन ब्लॉगर भगवान् श्री. पाबला जी ने दुनिया में अवतार लिया था, आईये बधाई दें: महफूज़ अली - *बा' अदब, बा-मुलाहिजा, होशियार र र र र र र र र र र र र र ..............* *आज सरताज-ऐ-ब्लॉग, हुस्न-ऐ-दाढ़ी, दिमाग़-ऐ-तकनिकी, सेन्स-ऐ-हयूमर, दूसरों के सुख -...
-
My new doggie - *Rex: My new doggie............I have got a dear and treasured friend, you may be know him tooMore humble, meek, and gentle heof human beings (Dogs) I ev...
जिन्हें सराहा गया...
-
कहा था तुमने की कभी रुकना नहीं और मैं लगातार चल रहा हूँ॥ ज़मीन क्या , आस्मां पे भी मेरे पैरों के निशाँ हैं..... मेरी हदें मुझे पह...
-
सबसे पहले समस्त ब्लॉग जगत को इतना अपनापन और स्नेह देने के लिए धन्यवाद. ( खुशदीप भैया के लिए सिर्फ एक बात कहना चाहूँगा कि मैं आपसे बहुत प्...
-
काफी लोगों को मालूम है कि पूरा यूरोप और एशिया के कुछ देश (जिसमें भारत यानि कि That is India भी) ज़ीरो यानि कि शून्य को ज़ीरो यानि कि शून्य...
-
पिछली पोस्ट में आप लोगों ने CLEAN CHIT और बाबू के बारे में जाना। आईये , आज मैं आप लोगों को टाटा (TATA) का सच बताता ह...
-
हम इतिहास (History) क्यूँ पढ़ते हैं? सवाल था तो सीधा ...... लेकिन साथ ही साथ टेढा भी. अब आप लोग सोच रहे होंगे कि मैंने यह सीधा और सरल सवा...
-
मेरा लेख "जानना नहीं चाहेंगे आप संस्कार शब्द का गूढ़ रहस्य? एक ऐसा शब्द जो सिर्फ भारत में ही पाया जाता है... :- महफूज़" का प्र...
-
आज बहुत दिनों के बाद वक़्त मिला है कुछ लिखने का... वक़्त क्या .... समझ लीजिये मूड... बना है. इस दौरान सिर्फ पढ़ा है... और खूब पढ़ा है... लि...
-
कभी-कभी मन बहुत उदास होता है. कारण ख़ुद को भी नहीं पता होता. हम रोना तो चाहते हैं, लेकिन आंसू नहीं निकलते, मंज़िल सामने तो होती है लेकिन रास...
-
शारदा राम "फिल्लौरी" 19वीं शताब्दी के प्रमुख सनातनी धर्मात्मा थे. एक समाज सुधारक होने के साथ-साथ उन्होंने हिंदी तथा पंजाबी साहि...
-
पता नहीं क्यूँ? अब मुझे जीतने कि आदत हो गयी है.... मैं अब हारना नहीं चाहता, किसी भी FRONT पे ... मुझे अब हार जैसे शब्द से चिढ हो गयी है...
18 टिप्पणियाँ:
बेहतरीन आह्वान
भावात्मक अभिव्यक्ति..... वाह.. साधुवाद स्वीकारें..
बेहतरीन भाव!!
boht khoobsurat...wo jaroor aye...
शानदार अभिवयक्ति. रूहानियत का एहसास ....आभार
अच्छी रचना है. ख़ुदा 'महफ़ूज़' रक्खे हर बला से हर बला से.
waah bahutkhub,ek pal ki tho zindagi hai.
Bahut sundar..!Kitnee saralta se ek sada nikli hai..!
Aapka link shefalee pande ji ke blog pe dee gayi tippanee se mila..
सच कहा दोस्त............ umr jeene के लिए एक lamhaa ही kaafi है............. lajawaab लिखा है
अवश्य आएँगी........इतनी प्यारी पुकार सुनकर
bahut hi sundar ......jawaab nahi hai har ek panktiyo ka...........atisundar
वाह!क्या खुब अंदाज़े बयाँ है आपका।
उस पल में तमाम
उम्र जी लेंगे हम॥
बहुत खूबसूरत रचना दिल को छू लेने वाली कोमल ...
अत्यन्त सुंदर भाव और अभिव्यक्ति के साथ लिखी हुई आपकी ये रचना बहुत अच्छी लगी! तस्वीर भी बहुत सुंदर और प्यारी है!
apne kamaal kar diya hai.
pr ye bata dijiye ki ye kiske leye likhi hai?????
bahut sundar .........
aap sabke pyar ne mujhe phir ek prem ras ki kavita likhne ko majboor kar diya......
Dhanyawaad..... aap sabko....
jai ho jai ho
yaar us pal ki umr 100 baras ki hoti hai ,jab hamara mehboob hamare saath hota hai ...
badhai
vijay
एक टिप्पणी भेजें